मां के लिए बर्थडे केक लाने जा रहे पिता-पुत्र की गयी जान, दो बाइक की आपस में हुई भीषण टक्कर, बेटी की हालत नाजुक

मां के लिए बर्थडे केक लाने जा रहे पिता-पुत्र की गयी जान, दो बाइक की आपस में हुई भीषण टक्कर, बेटी की हालत नाजुक

दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दशहरा मैदान के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पिता और 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 8 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सदस्य पत्नी के जन्मदिन पर केक लेने बाजार जा रहे थे।

दुर्ग / नंदिनी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के मुताबिक, बीएसपी नंदिनी टाउनशिप के 200 यूनिट क्वार्टर में रहने वाले सुखराम साहू (34) अपने बेटे अरमान (6) और बेटी आराध्या (8) को बाइक पर लेकर बाजार जा रहे थे। पत्नी का जन्मदिन था और केक लेने के लिए वह बच्चों को साथ लेकर निकले थे।दशहरा मैदान के पास हुआ हादसा रात करीब 9 बजे दशहरा मैदान के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सुखराम, उनका बेटा अरमान और बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक के चालक खेमलाल जोगी निवासी पोटिया को भी चोटें आईं।अस्पताल में पिता-पुत्र की मौत स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नंदिनी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मासूम अरमान की मौत हो गई।

बाद में गंभीर रूप से घायल सुखराम को सेक्टर-9 अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी। बेटी आराध्या का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़इस हादसे ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया। एक ही रात में पिता और बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। सुखराम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के समय दूसरी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से यह टक्कर हुई।पुलिस जांच में जुटी नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि –“प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दूसरी बाइक तेज रफ्तार में थी। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?