तेज आंधी-तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश, खपरी गांव में कई घरों के शेड उड़े
दुर्ग, 20 मई 2025:जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और सोमवार देर शाम तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। तेज हवाओं ने कई इलाकों में तबाही मचा दी। समीपस्थ ग्राम खपरी में तूफान ने खासा कहर बरपाया, जहां कई घरों के सेट और छप्पर उड़कर दूर जा गिरे।


तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि जगह-जगह विद्युत पोल टूट गए और बिजली के तार जमीन पर आ गिरे, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार, आंधी के साथ उड़ते मलबे से लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। कई कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुँचा है।स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और नुकसान का आंकलन करने में जुटी हुई हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता एवं टूटे पोल और बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है।