बेमेतरा में ट्रक और ऑयल टैंकर की भीषण भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

बेमेतरा में ट्रक और ऑयल टैंकर की भीषण भिड़ंत, दो गंभीर घायल

बेमेतरा। उमरिया चौक के पास सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। ट्रक और ऑयल टैंकर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन करीब 15 मीटर दूर जा छिटक गया।हादसे की मुख्य बातें:एक वाहन कवर्धा से बेमेतरा की ओर, दूसरा बेमेतरा से कवर्धा की ओर जा रहा था।भिड़ंत में ट्रक चालक की हालत बेहद गंभीर।घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।गनीमत रही कि टैंकर में तेल भरा नहीं था, वरना बड़ा विस्फोट हो सकता था।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल।पुलिस मौके पर मौजूद, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश जारी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस चौक पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, इसलिए स्थायी समाधान जरूरी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?