बालोद में भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर की मौत, दर्जनों यात्री घायल

बालोद में भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर की मौत, दर्जनों यात्री घायल

बालोद में भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर की मौत, दर्जनों यात्री घायल बालोद, छत्तीसगढ़: बालोद जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक यात्री बस खड़ी ट्रक से जा टकराई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 रायपुर-बस्तर हाइवे पर ग्राम बालोदगहन के पास तड़के लगभग 3 से 4 बजे के बीच हुआ।

दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिंद्रा कंपनी की बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक को हल्की नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।

सभी घायलों को आपातकालीन वाहनों की सहायता से धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के डेंजर ज़ोन क्षेत्र में हुई, जो पहले भी कई हादसों के लिए कुख्यात रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?