अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, 1.65 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त—
ब्लैकमेलिंग के जरिए प्रार्थी से वसूले गए लगभग 2 करोड़ रुपये.
पुलिस ने की बड़ी बरामदगी – नकदी, जेवरात, वाहन, विदेशी मुद्रा और आलीशान बंगला
आरोपी दंपत्ति – निलिमा उर्फ निलम लहरे एवं आनंद – को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.—
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण :दिनांक 13 जून 2025 को थाना वैशाली नगर में एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे एवं उसके पति आनंद द्वारा उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगभग दो करोड़ रुपये की रकम ब्लैकमेल कर वसूली गई है।
साथ ही और भी बड़ी रकम की माँग की जा रही थी।पीड़ित द्वारा प्रस्तुत अनुबंध-पत्र, मोबाइल चैट व वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रथम दृष्टया आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 177/2025, धारा 308(2), 351(2), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
त्वरित कार्यवाही व बरामदगी :वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश में थाना वैशाली नगर की टीम ने तत्परता से आरोपियों की तलाश कर, आरोपी निलिमा उर्फ निलम लहरे व उनके पति आनंद को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने षड्यंत्रपूर्वक अश्लील वीडियो के जरिये पीड़ित से करोड़ों की ब्लैकमेलिंग की।
आरोपियों के निशानदेही पर निम्नलिखित संपत्ति जब्त की गई :🔸 ₹ 16,45,000/- नगद🔸
₹ 80,49,200/- मूल्य के सोने-चांदी के जेवर व बिस्किट🔸
₹ 25 लाख की एफ.डी.🔸
₹ 35 लाख मूल्य का आवासीय बंगला🔸
₹ 8 लाख मूल्य के वाहन (02 दोपहिया व 01 एक्स.यू.वी.)
🔸 100 डॉलर विदेशी मुद्रा
🔸 03 मोबाइल फोन (फर्जी सिम के साथ)कुल जब्त संपत्ति – ₹ 1,65,02,200/- (एक करोड़ पैंसठ लाख दो हजार दो सौ रुपये)-
–⚖️ विधिक कार्यवाही :आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।—🚔 पुलिस टीम की सराहना :उपरोक्त कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस की कुशल रणनीति, सूझबूझ एवं तेज कार्यवाही की सराहना की जाती है। इस संपूर्ण प्रकरण में पुलिस की प्रभावी भूमिका से समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।