शिक्षा आयोग में नियुक्ति की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ (पंजीयन क्रमांक 122202545569) ने प्रदेश में राज्य शिक्षा आयोग एवं संस्कृत मंडलम में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की मांग को लेकर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रेमी, प्रदेश सचिव अमित कुमार बंजारे एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल नारायण चौहान ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि विगत 8 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के कार्यकाल में शिक्षा आयोग का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार, पाठ्यक्रम निर्माण, शैक्षिक नवाचार, शिक्षक प्रशिक्षण, शोध कार्य, छत्तीसगढ़ी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करना तथा राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के विषयों पर कार्य करना था।

परंतु आयोग में लंबे समय से रिक्त पदों के कारण यह उद्देश्य अधूरा रह गया है।संघ के पदाधिकारियों मुकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण बंजारे, राजेश बंजारे, नरेश कुमार सिदार, रोशन कुमार साहू, गीता सरादे सहित अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य शिक्षा आयोग एवं संस्कृत मंडलम में शीघ्र नियुक्तियां की जाएं, जिससे छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और गति मिल सके।धरमदास बंजारेप्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ
