संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतियोगिता का घोघरा कला में भव्य शुभारंभ

पंडरिया। विकासखंड पंडरिया अंतर्गत संकुल खैरझिटी (पुराना) का संकुल स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम भगवान भोलेनाथ की पावन धरती घोघरा कला में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025, सोमवार को बड़े ही उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री थानेश्वर जायसवाल, सभापति जनपद पंचायत पंडरिया के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकुमार नेताम, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-4 ने की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मेंश्री ललित चंद्रवंशी (बिनौरी),श्रीमती तीजन बाई मरकाम (लिम्हईपुर),श्री चैतराम धुर्वे (खैरझिटी पुराना)तथा श्री रसपाल टेकाम (गांगपुर) उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बीईओ पंडरिया श्री एम.के. गुप्ता, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर, सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के SMC अध्यक्ष, संकुल प्राचार्य श्री बी.आर. पुसाम, शिक्षक-शिक्षिकाएं, रसोइया, सफाईकर्मी, ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।मुख्य अतिथि श्री थानेश्वर जायसवाल ने इस प्रकार के आयोजन के स्वागत के साथ बीईओ कार्यालय की सराहना की एवं आयोजक मंडल को 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने बच्चों को उत्साह और जोश के साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।श्री दीपक ठाकुर (एबीईओ) के दिशा-निर्देशन में सभी शालाओं के बच्चों को सामूहिक रूप से मध्यान्ह भोजन कराया गया।खो-खो एवं कबड्डी के बालक-बालिका वर्ग में मुकाबले कराए गए।परिणाम इस प्रकार रहे —• प्राथमिक बालिका खो-खो वर्ग में लिम्हईपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही।• बालक वर्ग कबड्डी में बिरमपुर की टीम विजेता घोषित हुई।प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का समापन उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। आगामी दो दिनों तक विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी तरह जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?