बिहार में ‘सांपों के मसीहा’ को सांप ने ही डस लिया, कैसे हो गई दर्दनाक मौत, पढ़िए हुआ क्या

बिहार में ‘सांपों के मसीहा’ को सांप ने ही डस लिया, कैसे हो गई दर्दनाक मौत, पढ़िए हुआ क्या

बिहार में सांपों के मसीहा कहे जाने वाले जय सहनी की सांप के ही जहर से दर्दनाक मौत हो गए. जिन सांपों को रेस्क्यू करना उनके लिए बाएं हाथ का खेल था, आखिर कैसे वह उसके ही शिकार बन गए, जानिए आखिर हुआ क्या था…

समस्तीपुर :बिहार में उन्हें सांपों का मसीहा कहा जाता था. घरों से जहरीले से जहरीले सांप को रेस्क्यू करना उनके लिए बाएं हाथ का खेल था. सोशल मीडिया पर सांप से खेलते उनके वीडियो वायरल थे. लगता था मानों सापों से उनका कुछ अलग ही रिश्ता है. यारी है. लेकिन सांपों के इस मसीहा जय कुमार सहनी की उसके ही जहर से दर्दनाक मौत हो गई. आखिर हुआ क्या,समस्तीपुर के ताजपुर के हरपुर भिंडी वार्ड संख्या-3 के जय कुमार सहनी की एक जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई. जय कुमार सहनी पिछले करीब पांच साल से सांपों को रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने की मुहिम में लगे थे. उन्हें जिलेभर में ‘सांपों का मसीहा’ कहा जाता था.क्यों चर्चाओं में थे ‘सांपों के मसीहा’सांपों के मसीहा के नाम से चर्चित जय कुमार सहनी पिछले 5 सालों से सांपों को रेस्क्यू कर रहे थे.

जय कुमार सहनी अब तक दो हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके थे. सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ते थे जय कुमार सहनी.जय कुमार को बचपन से ही जानवरों से लगाव था. यही वजह थी कि वह जानवरों के रेस्क्यू में आगे रहते थे. सांपों का रेस्क्यू करते जय कुमार सहनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?