नगर सैनिक भर्ती; लिखित परीक्षा के लिए 30 तक भर सकेंगे फॉर्म
भिलाई | छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों की भर्ती परीक्षा 22 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए व्यापमं की ओर से सूचना जारी की गई है। पिछले साल इन पदों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद कुल 20 हजार 137 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में चयनित हुए हैं, वे व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म एक ही बार भरा जाएगा, इसके बाद उसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। व्यापमं की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर संभाग में आयोजित होगी।