नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने बालोद जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय रोवर–रेंजर (यूथ) जंबूरी कैंप की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की स्वीकृति से होने वाले इस भव्य आयोजन की मेजबानी छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा की जाएगी।यह पांच दिवसीय जंबूरी कैंप 9 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा, जबकि सरकारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी के बीच संपन्न होगा।
आयोजन स्थल बालोद जिले के डौंडी-लोहारा विकासखंड स्थित ग्राम दुधली (Dudhli) को बनाया गया है।इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से लगभग 12 हजार से 15 हजार रोवर और रेंजरों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर पेयजल, बिजली, सुरक्षा, स्वच्छता, स्नानागार सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
जंबूरी कैंप की थीम “सशक्त युवा, विकसित भारत” रखी गई है, वहीं छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु ‘वन भैंसा’ को इस आयोजन का शुभंकर चुना गया है।यह आयोजन बालोद जिले के लिए ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।
इससे न केवल जिले और राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना भी सशक्त होगी।
