थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल कुकदूर में आज पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में कबड्डी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में केवल लक्ष्य निर्धारित करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत और लगन आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया श्री भूपत सिंह, थाना प्रभारी पंडरिया नितिन कुमार तिवारी, कुकदूर थाना स्टाफ, स्कूल प्राचार्य श्री रमेश पोर्टे एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विद्यालय का वातावरण प्रेरणादायक बना रहा।
