एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन का आज अंतिम दिन, नहीं तो किसान नहीं बेच पाएंगे धान
दुर्ग — जिले के किसानों के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस वर्ष धान विक्रय के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। समिति व चॉइस सेंटरों के माध्यम से बीते कई महीनों से किसानों का पंजीयन कार्य जारी है।जानकारी के अनुसार, जिले में नवीन पंजीयन के लिए 1618 किसान शेष हैं, जबकि 3009 ऐसे किसान हैं जिनकी व्यक्तिगत जानकारी अपूर्ण है। भूमि, सह-खातेदार, शासकीय पट्टेदार, नाबालिक खातेदार आदि से संबंधित समस्याओं के कारण कई किसानों का पंजीयन लंबित था, जिनका अब एग्रीस्टेक पोर्टल में निराकरण कर दिया गया है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो किसान आज के भीतर पंजीयन नहीं करा पाएंगे, वे इस वर्ष धान विक्रय से वंचित रह जाएंगे। ऐसे किसान अब अपनी संबंधित समिति या ख्वाइस सेंटर के माध्यम से आज ही अपना पंजीयन पूर्ण करा सकते हैं।
