प्रधानमंत्री आवास योजना से 7 हितग्राहियों को मिला अपने घर का तोहफा गणपति विहार, सरस्वती नगर और माँ कर्मा साइट में हुआ आवास का आधिपत्य वितरण
दुर्ग, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बनाए गए आवास अब उनके सपनों को साकार कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा गणपति विहार, सरस्वती नगर और माँ कर्मा साइट में बनाए गए एएचपी घटक अंतर्गत आवासों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया से किया गया।महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चयनित 07 हितग्राहियों को उनके आवास का आधिपत्य प्रमाण पत्र (Possession Certificate) प्रदान किया गया।
इसमें 4 हितग्राही गणपति विहार, 1 सरस्वती नगर और 2 माँ कर्मा साइट के हैं।आवंटन से पूर्व हितग्राहियों ने निर्धारित अंशदान राशि निगम कोष में जमा की। आवास मिलने पर लाभार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “अब अपने सपनों का घर मिल गया, निगम का धन्यवाद।”महापौर ने कहा कि योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को पक्की छत देना है। आयुक्त ने बताया कि आगामी महीनों में और हितग्राहियों को आवास आवंटित किए जाएंगे।
