दुर्ग / दिनांक 20/4/25 दिन रविवार को जवाहर नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे संचालित फुल -कॉन्टेक्ट कराते क्लब मे मई मे आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगीता के लिये दुर्ग जिला टीम का सेलेक्शन ट्रायल रखा गया ।
यह ट्रायल फुल कॉन्टेक्ट कराते की मशहूर संस्था कारा कु जू बो काई कान फुल कॉन्टेक्ट कराते द्वारा आयोजित की गई । मुख्य अतिथि के रूप मे संस्था के डायरेक्टर सेन्साई गिरी राव उपस्थित थे । चयन प्रक्रिया मे सीनियर ब्लैक बेल्ट जे पी राजू के नेतृत्व मे वुशू के तकनीकी जानकर व संस्था के सीनियर ब्लैक बेल्ट भरत लाल साहू द्वारा प्रतिभागियो को चयन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी व सीनियर ब्लैक बेल्ट रामकुमार पांडे ,गांधी सोनी ,सुभाष सोनी ,लक्ष्मी तिवारी व ब्लैक बेल्ट अनुज दहाटे , काजल बेहरा ,रौशन बेहरा ,मुस्कान मुंदढ़ा के सहयोग से चयन प्रक्रिया प्रारंभ हूई जो की 3 घन्टे चली ।
सेन्साई गिरी राव ने कहा की वुशू के प्रदेश महासचिव कोंडय्या सर ने छत्तीसगढ मे वुशू को स्थापित करने के लिये अपना पसीना बहाया है उन्होने बॉक्सिंग् क्लब के कोच सुरेश सर का आभार व्यक्त् किया । राज्य स्तरीय प्रतियोगीता के चयनित खिलाडियो जो विभिन्न क्लबो से आये थे ।
सूची निम्न है – सिंधिया नगर डोजो से, सेक्टर 10 डोजो से, स्पोर्ट्स कंपलेक्स से, वैशाली नगर शासकीय कन्या शाला से, मिनी स्टेडियम पदमनाभपुर डोजो दुर्ग से, कोहका हाउसिंग बोर्ड डोजो से, सुराना कॉलेज दुर्ग डोजो से, सी एच पी एल ड्रीम होम्स नेहरू नगर डोजो, खमरिया जुनवानी डोजो से, आदित्य नगर दुर्ग डोजो से दिनांक 21 /04/25
चलित फुल -कॉन्टेक्ट कराते क्लब मे मई मे आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगीता के लिये दुर्ग जिला टीम का सेलेक्शन ट्रायल रखा गया यह ट्रायल फुल कॉन्टेक्ट कराते की मशहूर संस्था कारा कु जू बो काई कान फुल कॉन्टेक्ट कराते द्वारा आयोजित की गई । मुख्य अतिथि के रूप मे संस्था के डायरेक्टर सेन्साई गिरी राव उपस्थित थे ।
चयन प्रक्रिया मे सीनियर ब्लैक बेल्ट जे पी राजू के नेतृत्व मे वुशू के तकनीकी जानकर व संस्था के सीनियर ब्लैक बेल्ट भरत लाल साहू द्वारा प्रतिभागियो को चयन की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी व सीनियर ब्लैक बेल्ट रामकुमार पांडे ,गांधी सोनी ,सुभाष सोनी ,लक्ष्मी तिवारी व ब्लैक बेल्ट अनुज दहाटे , काजल बेहरा ,रौशन बेहरा ,मुस्कान मुंदढ़ा के सहयोग से चयन प्रक्रिया प्रारंभ हूई जो की 3 घन्टे चली ।
सेन्साई गिरी राव ने कहा की वुशू के प्रदेश महासचिव कोंडय्या सर ने छत्तीसगढ मे वुशू को स्थापित करने के लिये अपना पसीना बहाया है उन्होने बॉक्सिंग् क्लब के कोच सुरेश सर का आभार व्यक्त् किया । राज्य स्तरीय प्रतियोगीता के चयनित खिलाडियो जो विभिन्न क्लबो से आये थे की सूची निम्न है – सिंधिया नगर डोजो से, सेक्टर 10 डोजो से, स्पोर्ट्स कंपलेक्स से,वैशाली नगर शासकीय कन्या शाला से,मिनी स्टेडियम पदमनाभपुर डोजो दुर्ग से, कोहका हाउसिंग बोर्ड डोजो से, सुराना कॉलेज दुर्ग डोजो से, सी एच पी एल ड्रीम होम्स नेहरू नगर डोजो, खमरिया जुनवानी डोजो से, आदित्य नगर दुर्ग डोजो से