शराब में जहर: शराब कांड का 24 घंटे में खुलासा, सुहागा मिलाकर की गई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चाम्पा 18 सितंबर 2025। जांजगीर-चाम्पा जिले के थाना बिर्रा क्षेत्र के करही गांव में शराब पीने से दो युवकों की मौत के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला हादसा नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या थी।
गांव के ही दो आरोपियों ने रंजिश के चलते अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर साजिश रची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला उर्फ सुरेन्द्र टंडन और उसके चचेरे भाई अनिल टंडन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।15 सितंबर को हुई थी घटनाजानकारी के अनुसार, 15 सितंबर की सुबह ग्राम करही निवासी सूरज यादव और मनोज कश्यप शराब पीने के लिए आरोपी भोला टंडन के पास पहुंचे थे। शराब पीने के कुछ समय बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। दो युवकों की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केसजांजगीर-चाम्पा एसपी विजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना बिर्रा पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में 24 घंटे के भीतर पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मुख्य आरोपी भोला टंडन अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचता था।
मृतक अक्सर भोला को परेशान करते थे, जिससे नाराज होकर भोला और उसके चचेरे भाई अनिल ने मिलकर उन्हें सबक सिखाने की योजना बनाई।शराब में मिलाया सुहागापुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने हत्या की नीयत से अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाया था। यही जहरीला मिश्रण दोनों मृतकों ने पिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुहागा, रेपर और सूजा बरामद किया है।न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपीपुलिस ने इस मामले में धारा 103(1) BNS, 61(2), 123 BNS के तहत अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी भोला उर्फ सुरेन्द्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर टीम और थाना बिर्रा पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया जारी रहेगी