एसीबी अफसर की गाड़ी से 9.35 लाख रुपये नकद बरामद, जांच जारी
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) खुद सवालों के घेरे में आ गई है। एजेंसी के एडिशनल एसपी जगराम मीणा की कार से 9.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई जयपुर के पास शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर ACB की ही विशेष टीम ने की, जिसे गुप्त सूचना मिली थी कि मीणा की गाड़ी में अवैध नकदी हो सकती है।स्पेशल यूनिट द्वितीय की टीम ने एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मीणा की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली और नकदी जब्त की।
फिलहाल पैसों के स्रोत को लेकर पूछताछ जारी है।ACB का कहना है कि यह कार्रवाई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत हुई है और कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। ACB मुख्यालय इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और जगराम मीणा से जल्द औपचारिक पूछताछ की जाएगी।यह मामला ना सिर्फ ACB की कार्यशैली पर सवाल उठाता है, बल्कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति की प्रभावशीलता पर भी गंभीर बहस की ज़रूरत को उजागर करता है।