सेवा और समर्पण को मिला सम्मान – सीताराम एवं दिलीप ठाकुर हुए सम्मानित
दुर्ग। समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर की ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर एवं सचिव दिलीप ठाकुर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विभाग के उप संचालक द्वारा प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से दोनों समाजसेवी पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा हेतु निरंतर कार्यरत हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण, मार्गदर्शन, नेत्र रोग पीड़ितों की पहचान एवं चश्मा वितरण जैसे मानवीय संवेदना से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने समाज में सेवा और रचनात्मकता की मिसाल कायम की है।इसी उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी सीताराम ठाकुर और दिलीप ठाकुर कई बार समाजसेवा के क्षेत्र में सम्मानित हो चुके हैं।इस उपलब्धि पर समिति के सदस्यगण, श्री सत्य साई सेवा समिति के साई भक्त एवं सत्यम शिवम् सुंदरम समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।