राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन फेंसिंग स्पर्धा का समापन स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने विजेताओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन फेंसिंग स्पर्धा का समापन स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने विजेताओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

पांच जोन के 435 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए

दुर्ग, 07 सितम्बर 2025/ 25वीं शालेय राज्य भारोत्तोलन और फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह स्वामी आत्मानंद सभा हाल परिसर पाटन जिला दुर्ग में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किया।

इस अवसर पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है। विशेषकर आज के दौर में तो बहुत जरूरी है खेल स्पर्धा। हमारे शरीर के मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए खेल श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेलो इंडिया अभियान चलाया है।

खेल प्रतियोगिता होता है तो स्वाभाविक रूप से कंपीटिशन का भाव आता है और जीतने की ललक बनी रहती है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता सहित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने मेहनत पर जोर देते हुए कहा कि एक चींटी से भी हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जो कि अपने क्षमता से अधिक भार का वहन करती हैं।

उन्होंने नारायणपुर जिले के मलखम खेल के संबंध में भी अवगत कराते हुए कहा कि दुर्ग जिला के कोच नारायणपूर जाएंगे और सीखकर आयेंगे जिससे कि हमारे यहां के बच्चे भी मलखम में नाम रोशन करें। पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक दक्षता में भी बच्चों के लिए आवश्यक है। संयुक्त संचालक श्री हेमंत उपाध्याय ने स्वागत और आयोजन का प्रतिवेदन पठन किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया।कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री कीर्ति नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले, जिला पंचायत सभापति श्री नीलम चंद्राकर, कल्पना साहू, निशा सोनी, रागिनी बंछोर, श्री राजेश चंद्राकर, श्री लोकमणी चंद्राकर, श्री लालेश्वर साहू, श्री खेमलाल साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री कमलेश वर्मा, सरपंच अध्यक्ष श्री विनय चंद्राकर, श्री केवल देवांगन, श्री नेहा बाबा वर्मा, एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव, श्री राजू साहू, श्री डोनेश्वर साहू, श्री नारद साहू उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?