पिपरखूटी शाला में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण

पिपरखूटी शाला में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण

दिनांक 01 सितम्बर 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरखूटी में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर जी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला की शैक्षणिक व्यवस्था, उपस्थिति रजिस्टर एवं स्वच्छता की बारीकी से समीक्षा की।विशेष रूप से उन्होंने कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों से विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर बच्चों की ज्ञान-स्तर एवं अध्ययन की स्थिति का मूल्यांकन किया।

बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन किया। श्री ठाकुर ने शिक्षकों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और जिज्ञासा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।इस आकस्मिक निरीक्षण से शाला परिवार में उत्साह का संचार हुआ और विद्यार्थियों ने भी आत्मविश्वास से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?