11 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त को होगा सामूहिक अवकाश, कर्मचारी एकजुट
कबीरधाम। जिले के समस्त पदाधिकारियों व साथियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ जानकारी दी कि प्रांतीय निकाय के आह्वान पर ११ सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी २२ अगस्त को कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इन मांगों में मोदी जी की गारंटी अनुसार देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करना, जुलाई २०१९ से लंबित डीए एरियर्स की राशि को भविष्य निधि खाते में समायोजित करना, वेतन विसंगति दूर करना तथा प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा-गणना आधार पर सभी सेवा लाभ देना शामिल है।उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारी हितों की रक्षा व न्यायसंगत मांगों की पूर्ति के लिए आवश्यक है। ठाकुर ने जिले के सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे पूर्ण समर्पण और एकजुटता के साथ इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाएं, ताकि शासन तक कर्मचारियों की आवाज प्रभावी ढंग से पहुंचे ।
