तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की खाई में गिरने से मौत
नेउर, कुकदूर। कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखान गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पंडरिया-राजकीय मार्ग पर स्थित पुलिया के पास बने मोड़ पर हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भेलकी गांव से पंडरिया की ओर तेज रफ्तार में आ रहे गंगू पिता जयसिंह गोड़ और रामधारी पिता भंगी (जाति पनिका) मोड़ पर संतुलन खो बैठे।
सड़क किनारे सुरक्षा के लिए बनाई गई चार फीट ऊंची मिट्टी की दीवार के ऊपर से बाइक को फ़िल्मी अंदाज में कूदाने के दौरान बाइक सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आशिष कंसारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
