सुपेला अंडरब्रिज के पास बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

सुपेला अंडरब्रिज के पास बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव बरामद, पहचान के लिए पुलिस ने की अपील

भिलाई। भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज के समीप नाली में बोरे में बंद लगभग 30 से 35 वर्ष आयु की एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है।सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की। प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पहचान के लिए पुलिस ने शव के विशेष हुलिए और गोदना (टैटू) की जानकारी सार्वजनिक की है।

मृतका की पहचान संबंधी विवरण

1. बाएं हाथ पर “महादेव” व त्रिशूल लिखा हुआ है, साथ में 07 नग स्टार बने हुए हैं।

2. बाएं हाथ पर ही महादेव के नीचे “लखन सुरेश B M आरती” लिखा हुआ गोदना है।

3. बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के पीछे अंग्रेजी अक्षर “A” का गोदना।

4. बाईं कलाई में काला धागा बंधा हुआ, बाईं कलाई में सफेद-आसमानी रंग की 03 चूड़ियां, जबकि दाईं कलाई में 01 सफेद-आसमानी चूड़ी।

5. दोनों पैरों के अंगूठों में लोहे की रिंग।6. दाएं कान में टॉप्स, तथा मृतका ने फिरोजा रंग का पेटीकोट पहना हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पहचान के लिए पुलिस की अपील उक्त अज्ञात महिला के संबंध में यदि किसी को भी कोई जानकारी हो, तो तत्काल

नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर 📱 8878505555 या थाना प्रभारी,

सुपेला 📱 7988522909 पर सूचना देने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?