दुर्ग नगर निगम की पहल से साकार हुआ “अपने घर” का सपना3.30 लाख रुपये में फ्लैट बने पहली पसंद, लॉटरी से 24 परिवारों को मिला आशियाना

दुर्ग नगर निगम की पहल से साकार हुआ “अपने घर” का सपना3.30 लाख रुपये में फ्लैट बने पहली पसंद, लॉटरी से 24 परिवारों को मिला आशियाना

दुर्ग/06 जनवरी/नगर पालिक निगम।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत दुर्ग नगर निगम द्वारा गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को किफायती दर पर पक्के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गणपति विहार, सरस्वती नगर एवं मां कर्मा बोरसी साइट पर निर्मित फ्लैटों का आबंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 24 हितग्राहियों का चयन हुआ।इन आवासों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मात्र 3.30 लाख रुपये में हितग्राहियों को सुंदर, सुरक्षित और पक्का घर मिल रहा है।

इसी कारण यह योजना आम नागरिकों की पहली पसंद बनती जा रही है और बड़ी संख्या में पात्र लोग आवेदन कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा लगभग हर माह प्राप्त आवेदनों की खुली लॉटरी निकाली जा रही है, जिससे पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी हुई है।लॉटरी कार्यक्रम के दौरान महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर तथा सहायक अभियंता संजय ठाकुर उपस्थित रहे। खुली लॉटरी में हितग्राहियों ने स्वयं पर्ची निकालकर अपने फ्लैट का चयन किया।

इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराना है और नगर निगम इस लक्ष्य को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा कर रहा है। आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि आने वाले महीनों में भी पात्र हितग्राहियों के लिए लॉटरी प्रक्रिया जारी रहेगी।आवास आबंटन के बाद हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

एक लाभार्थी ने भावुक होकर कहा,“हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारा भी अपना घर होगा। यह योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”नगर निगम प्रशासन ने बताया कि सम्पूर्ण राशि जमा करने के पश्चात हितग्राहियों को आधिपत्य (कब्जा) पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने नए घर में विधिवत प्रवेश कर सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?