दुर्ग में 2 अक्टूबर को होगा प्रदेश का सबसे बड़ा “महाकन्या भोज” आयोजनदुर्ग। नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में इस वर्ष भी ऐतिहासिक “महाकन्या भोज” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। माँ दुर्गा मंदिर समिति, सत्तीचौरा के तत्वावधान में 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार को यह आयोजन प्रदेशभर की आस्था का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे पुरानी गंजमंडी से कन्यामाताओं के श्रृंगार से होगा। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे भव्य शोभायात्रा पुरानी गंजमंडी से सत्तीचौरा तक निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे सत्तीचौरा स्थित माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में कन्याभोज का आयोजन होगा।आयोजकों ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने परिवार एवं मोहल्ले की छोटी कन्याओं को कार्यक्रम में लाकर सहभागी बनें तथा सहपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में कन्याओं को माता स्वरूप मानकर सम्मान देने का भी संदेश देता है।