पैसे को सौ गुना बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार —
दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता दुर्ग जिले के थाना पुलगांव पुलिस ने पूजा के नाम पर पैसे को 100 गुना बढ़ाकर देने का झांसा देने वाले एक शातिर ठग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, एक लाख रुपये नकद तथा एक सफेद रंग की अर्टिगा कार जप्त की है।मामला तब सामने आया जब प्रार्थी रामकुमार जायसवाल ने थाना पुलगांव में शिकायत दर्ज कराई कि मंदा पासवान नामक महिला उसके एक लाख रुपये पूजा कर पैसा बढ़ाने के नाम पर लेकर फरार हो गई है।
आरोपी महिला ने प्रार्थी से 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये बनाने की बात कहकर विश्वास में लिया था।जांच पड़ताल में पता चला कि प्रार्थी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, उसी दौरान उसे उसके परिचित द्वारा महाराष्ट्र के कुछ लोगों के बारे में बताया गया, जो पैसे को पूजा के माध्यम से सौ गुना करने का दावा करते थे। प्रार्थी के संपर्क में आने के बाद आरोपियों ने जाल बिछाया और दुर्ग में बुलाकर पूजा सामग्री के बहाने प्रार्थी से एक लाख रुपये ले लिए और मौके से गायब हो गए।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तत्काल टीम बनाकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
:1. मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे, 42 वर्ष, जिला यवतमाल (महाराष्ट्र)
2. अमरदीप प्रहलाद दामोदर, 34 वर्ष, श्रीराम कॉलोनी, चिखली (महाराष्ट्र)
3. संजय विलास जमुना, 28 वर्ष, मारेगांव, यवतमाल (महाराष्ट्र)
दुर्ग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी प्रकार के लालच/झांसे में न आएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में दें।
