दुर्ग, 13 मई 2025 —जिले में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं रात्रि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान चलाया जा रहा है।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत 11 एवं 12 मई को रात्रि 10 बजे से 01 बजे तक विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर कार्यवाही की गई।इन दो दिनों के भीतर कुल 450 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं, 23 वाहन चालकों को शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई एवं वाहन जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा सभी चालकों पर 10,000/- रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया, जिससे कुल 2,30,000/- रुपये समन शुल्क वसूला गया।अभियान के दौरान अंजोरा बाईपास में विशेष रूप से भारी वाहनों की ब्रीथ ऐनलाईजर मशीन से जांच की गई। सभी पकड़े गए शराबी चालकों के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को सूचना भेजी गई है।
“ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात पुलिस सड़क की अभियांत्रिकी कमियों को दूर करने, अतिक्रमण हटाने, वाहन चालकों को जागरूक करने तथा सड़क हादसों पर नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत है। रात्रिकालीन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण—नशे में वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।