शहीद ASP की पत्नी को मिली DSP के पद पर नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, पढ़िये गृह विभाग का आर्डर, कहां मिली पोस्टिंग…
रायपुर 21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की धर्मपत्नी स्नेहा गिरपुन्जे को अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला किया है।
स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर ज्वाइनिंग दी गई है और उन्हें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ किया गया है।पिछले दिनों विष्णुदेव साय कैबिनेट ने विशेष प्रकरण मानते हुए स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला लिया था।
इस फैसले के बाद अब स्नेहा गिरपुन्जे को डीएसपी पद पर ज्वाइनिंग दी गई है।गौरतलब है कि एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की शहादत सुकमा में आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। उनकी शहादत को याद करते हुए सरकार ने उनकी धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला किया है।
