बलरामपुर छुही मिट्टी खदान धसने से एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल — दो महिलाएं बाल-बाल बचीं बलरामपुर
जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की कुछ महिलाएं घर की दीवारों की पुताई के लिए छुही (सफेद मिट्टी) निकालने खदान के पास गई थीं।

इसी दौरान अचानक मिट्टी का ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे एक महिला दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के बाद महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फावड़ा-कुदाल की मदद से दबी हुई महिलाओं को बाहर निकाला। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
