पेंशनर्स को मिले नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा, शासन से शीघ्र नई स्वास्थ्य योजना लागू करने की मांग
रायपुर, 28 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रायपुर द्वारा राज्य सरकार से पेंशनरों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा नई स्वास्थ्य योजना शीघ्र लागू करने की मांग की गई है।एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार ने बताया कि बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए पेंशनरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना आवश्यक है। इस संबंध में मांग पत्र प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में सौंपा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 29 अक्टूबर को रायपुर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में दोपहर 1:30 बजे भोजनावकाश के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया, तो पेंशनर्स एसोसिएशन आगे की रणनीति तय करेगा।पेंशनर्स संघ का कहना है कि पेंशनरों की समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं और राज्य के लाखों पेंशनर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं।
शासन द्वारा इन पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान निकाला जाना चाहिए।बैठक में प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार, जिला अध्यक्ष पंकज नायक, कोषाध्यक्ष बी.पी. कुर्रे, जिला सचिव बेनीराम गायवाड़, उपाध्यक्ष राजेन्द्र उमाठे, प्यारे लाल सेन, यशवंत भोई, के.एन. शर्मा, राजू मुदलियार, एन.के. मिश्रा, सी.एल. यादव, आनंद टोप्पो, जी.पी. अवलानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।संघ ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि राज्य के पेंशनरों की स्वास्थ्य समस्याओं को प्राथमिकता में लेकर ऐतिहासिक निर्णय लें, ताकि उन्हें गरिमामय जीवन जीने में सहायता मिल सके।
