सेवा सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन — मांगें पूरी नहीं होने पर धान खरीदी रोकने की चेतावनी
दुर्ग, 28 अक्टूबर 2025।दुर्ग संभाग के सेवा सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज दुर्ग के मानस भवन के समीप चार सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे समिति कर्मियों ने सरकार से अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों की समस्याओं पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतनमान सुधार, भविष्य निधि एवं पेंशन सुविधा शामिल हैं।धरने में वक्ताओं ने कहा कि यदि शासन द्वारा जल्द ही उनकी चार सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आगामी धान खरीदी कार्य से कर्मचारी बहिष्कार करेंगे, जिससे प्रदेशभर में धान खरीदी व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।धरना स्थल पर कर्मचारियों ने बैनर, तख्तियों के माध्यम से अपनी मांगों को आवाज़ दी और शासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
मुख्य मांगें:1. सेवा सहकारी समिति कर्मचारियों का नियमितीकरण।
2. समान कार्य के लिए समान वेतन।
3. भविष्य निधि एवं पेंशन सुविधा की व्यवस्था।
4. संविदा कर्मियों के हित में स्थायी नीति बनाना।महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
