पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखी महंगाई राहत, अतिरिक्त पेंशन एवं स्वास्थ्य सुविधा लागू करने की मांग

पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखी महंगाई राहत, अतिरिक्त पेंशन एवं स्वास्थ्य सुविधा लागू करने की मांग

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्टर रायपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विश्नुदेव साय के नाम एक ज्ञापन सौंपा।यह ज्ञापन विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में शामिल “मोदी की गारंटी” के वायदों को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर सौंपा गया।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज नायक एवं प्रदेश महामंत्री उमेश मुदलियार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पेंशनभोगी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहत योजनाओं के अनुरूप राज्य में भी तत्काल प्रभाव से महंगाई राहत, अतिरिक्त पेंशन और स्वास्थ्य सुविधा लागू की जानी चाहिए।

मुख्य मांगे:1. महंगाई राहत की तिथि निर्धारण: केंद्र के अनुरूप राज्य में भी जुलाई एवं जनवरी माह से डीए/डीआर लागू किया जाए।

2. राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) के तहत मध्यप्रदेश के समान डीए/डीआर दिया जाए और बकाया राशि का भुगतान किया जाए।

3. वरिष्ठ पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन: 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को 10% एवं 80 वर्ष से अधिक वालों को 20% अतिरिक्त पेंशन दी जाए।4. स्वास्थ्य सुविधा: पेंशनभोगियों के लिए निशुल्क ओपीडी, इनडोर चिकित्सा सुविधा एवं नई स्वास्थ्य योजना लागू की जाए।

एसोसिएशन ने कहा कि सरकार यदि इन मांगों पर शीघ्र अमल करती है, तो यह वास्तव में “डबल इंजन सरकार” की भावना के अनुरूप होगा, जिससे लाखों पेंशनरों को राहत मिलेगी।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उमेश मुदलियार (प्रांतीय महामंत्री), पंकज नायक (जिला अध्यक्ष रायपुर) सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?