पंडरिया विधानसभा का वनांचल क्षेत्र बेहाल — चार दिन से सड़क किनारे खड़ी है 108 एंबुलेंस
कुकदूर (कबीरधाम)।पंडरिया विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 108 आपातकालीन एंबुलेंस पिछले चार दिनों से खराब होकर पंडरिया–कवर्धा मुख्य मार्ग पर दशरंगपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी है, जिससे ग्रामीण इलाकों के मरीजों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन क्रमांक CG 04 MZ 1853 में तकनीकी खराबी आने के बाद से यह सड़क किनारे लावारिस पड़ी है। इस कारण दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को समय पर अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी गंभीर मरीज या प्रसूता महिला को तुरंत इलाज की जरूरत पड़ जाए, तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती है। एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “जीवन बचाने वाली सेवा अब खुद मौत का इंतजार कर रही है।
”ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खराब एंबुलेंस की तत्काल मरम्मत कराई जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए आपातकालीन वाहनों की नियमित जांच और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।यह घटना न केवल स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को उजागर करती है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि वनांचल के लोगों के जीवन की सुरक्षा किस हद तक प्राथमिकता में है।
जरूरत है कि शासन-प्रशासन आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और निर्बाध बनाए — ताकि किसी भी मरीज की जान संसाधनों की कमी या लापरवाही की भेंट न चढ़े।
