फसल नुकसान की सूचना के लिए 1800-266-0700 पर करें शिकायत

फसल नुकसान की सूचना के लिए 1800-266-0700 पर करें शिकायत

दुर्ग। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब बना हुआ है। शनिवार को दुर्ग जिले के कई इलाकों में बारिश होने से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। जिले के 1 लाख से अधिक किसानों ने करीब 1.36 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में खेती की है। ऐसे में जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कराया है, उन्हें फसल क्षति की स्थिति में बीमा लाभ प्राप्त होगा।फसल क्षति की जानकारी किसानों को 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है।

इसके लिए किसान एचडीएफसी ईरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-266-0700, पीएमएफबीवाय व्हाट्सएप चैटबॉट 7065514447 या कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन 14447 पर सूचना दे सकते हैं।इसके अलावा किसान चाहें तो संबंधित कृषि या राजस्व अधिकारी, बैंक, अथवा जिला कृषि कार्यालय में भी लिखित सूचना देकर फसल नुकसान की जानकारी दर्ज करा सकते हैं, ताकि उन्हें बीमा योजना का पूरा लाभ मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?