ऑपरेशन “विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता — अवैध कोडिन सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

🔹ऑपरेशन “विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता — अवैध कोडिन सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 31 अक्टूबर 2025।जिला दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत नशीली प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 130 शीशी नशीली कोडिन फास्फेट कफ सिरप, दो वाहन, दो मोबाइल फोन तथा नगद राशि बरामद की है।थाना पुलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने-अपने जुपिटर और एक्टिवा वाहन में कफ सिरप की खेप लेकर पीसेगांव बांथा तालाब रोड पर ग्राहकों की तलाश में हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम वासु चंद्राकर उर्फ गोलू (निवासी बैगा पारा, नटराज मूर्ति के पास, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग) तथा संजय तिवारी उर्फ सोनू (निवासी गया नगर, मानस मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग) बताया।जांच में संजय तिवारी के कब्जे से एक्टीवा वाहन (CG07 BK 7647) में भरे 70 शीशी (7 लीटर) कोडिन सिरप, नगद ₹2,000 और एक सैमसंग मोबाइल (₹20,000) जब्त किया गया।

वहीं वासु चंद्राकर के कब्जे से 60 शीशी (6 लीटर) कोडिन सिरप, नगद ₹1,000 और ओप्पो मोबाइल (₹5,000) बरामद किया गया।पुलिस ने कुल 130 शीशी (13 लीटर) प्रतिबंधित स्वापक औषधि, दो मोबाइल फोन, दो वाहन और नगद रकम जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 21(सी) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में थाना पुलगांव पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर नशे के कारोबार पर प्रभावी प्रहार किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?