कूटरचित दस्तावेज के जरिए लाखों की जमीन हड़पने का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्रांतर्गत कूटरचित दस्तावेज एवं षड्यंत्र पूर्वक लाखों रुपये मूल्य की जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी पुसऊराम साहू निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है।मामला उस वक्त उजागर हुआ जब प्रार्थी ने थाना कोतवाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदन में बताया गया कि प्रार्थी तथा उसकी दिवंगत माता सुरजाबाई साहू के नाम पर मौजा पतोरा, तहसील पाटन, जिला दुर्ग में संयुक्त रूप से भूमि दर्ज है। इस भूमि को हड़पने के लिए प्रार्थी के पुत्र रुपेश साहू पर दबाव बनाकर तथा भूनेश्वर साहू, देवादास मानिकपुरी, पूरनलाल साहू व अन्य लोगों द्वारा बिना जानकारी, बिना सहमति एवं प्रार्थी-माता की अनुपस्थिति में कूटरचित आम मुख्त्यारनामा उप-पंजीयक कार्यालय दुर्ग में तैयार कराया गया।
दस्तावेज़ में प्रार्थी अथवा उसकी माता के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान नहीं पाए गए। अन्य व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाकर इकरारनामा तैयार करा जमीन को हड़पने की मंशा उजागर हुई।पुलिस ने शिकायत पर धारा 420, 423, 467, 468, 470, 471, 120-B एवं 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।जांच के दौरान तीन आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।गिरफ्तार आरोपी
1. भूनेश्वर प्रसाद साहू, निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई
2. देवादास मानिकपुरी, निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई
3. पूरन लाल साहू, निवासी ग्राम अचानकपुर थाना उतई कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका की जांच जारी है तथा दस्तावेजों का विधिक परीक्षण कराया जा रहा है।
