पीएम मोदी से मिलीं तुलसी गबार्ड,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 नई दिल्ली :  अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत के दौरे पर हैं। सोमवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को उपहार भेंट किया। 

इससे पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में भारत ने अमेरिका से खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस और इसके संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया।

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दिया उपहार 

बता दें कि दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे को उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लाया गया गंगा जल से भरा एक कलश भेंट किया। बता दें कि दोनों दो महीने के अंदर दोनों पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड की ये दूसरी बैठक है। दोनों के बीच इससे पहले फरवरी में मुलाकात हुई थी।

इन मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही एक मजबूत भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए दृष्टिकोण और दिशा निर्धारित की।

राजनाथ सिंह से भी हुई मुलाकात

भारत के दौरे पर आई अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने, खास तौर पर अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल व इससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को साझा तौर पर विकसित करने के विषय पर गहन विमर्श हुआ।

भारत ने उठाया खालिस्तान का मुद्दा

प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक भारत ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर पूरी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ ही बहुत ही साफगोई से अमेरिका में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों का मुद्दा भी उठाया है। रक्षा मंत्री ने अमेरिकी प्रशासन से एक बार फिर कहा है कि वह भारत के खिलाफ साजिश करने वाले खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे।

बैठक के बाद क्या बोले रक्षा मंत्री

तुलसी गबार्ड के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ मिलकर काफी खुशी हुई। हमने रक्षा व सूचना क्षेत्र में साझेदारी पर काफी गंभीर बात की ताकि भारत व अमेरिका के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?